Category Archives: vinkal041

सरकार का अलर्ट: बात करते समय मर्ज न करें कॉल,खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट का बैलेंस।

मोबाइल फोन पर किसी अंजान व्यक्ति से बात करते समय कॉल को मर्ज न करें। ऐसा करने पर आपका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो सकता है। इसके जरिये साइबर अपराधी आपके बैंक खाते तक भी पहुंच सकते हैं।

साइबर धोखाधड़ी लगातर बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने चेतवानी जारी की। इसमें कहा है कि साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है।

अपना OTP किसी से साझा न करें।



गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर हैंडल ‘साइबर दोस्त’ के जरिये ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को लेकर भी चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि फोन पर कभी भी किसी अंजान व्यक्ति से बात करते समय कोई और कॉल मर्ज न करें।

कॉल मर्ज होते ही जालसाज ओटीपी जानकर आपका बैंक मेट्रो, रेलवे स्टेशन, पार्क समेत ऐसी कई जगहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा है। अक्सर लोग इंटरनेट बचाने और फ्री वाईफाई के चक्कर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी पब्लिक वाईफाई के जरिए कर लेते हैं। इन फ्री वाईफाई में कुछ फ्रॉड भी हो सकते है। इस स्थिति में अगर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं, तो आपकी बैंक से जुड़ी निजी जानकारी उनके पास चली जाती है। इसलिए ध्यान रखें कि, पब्लिक वाईफाई से कभी भी अपने ट्रांजेक्शन ना करें। पर भी शिकायत कर सकते हैं। साइबर दोस्त साइबर सुरक्षा पर जानकारी साझा करता है।

What is antivirus.

किसी से साझा न करें ओटीपी

डिजिटल भुगतान या बैंक से जुड़े कोई भी लेनदेन करते समय मोबाइल नंबर एक ओटीपी आता है। इसके डालने के बाद ही लेनदेन पूरी होती है। ऐसे में अपना ओटीपी नंबर किसी से साझा न करें। इसके अलावा, ज्यादातर लोग फोन और मैसेज के जरिये भी ओटीपी साझा कर देते हैं। ऐसा करने से बचें अन्यथा आप साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

पब्लिक वाईफाई से लेनदेन करने से बचें

फ्री wifi का यूज करने से बचें।

मेट्रो, रेलवे स्टेशन, पार्क समेत ऐसी कई जगहों पर फ्री वाईफाई की सुविधा है। अक्सर लोग इंटरनेट बचाने और फ्री वाईफाई के चक्कर में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी पब्लिक वाईफाई के जरिए कर लेते हैं। इन फ्री वाईफाई में कुछ फ्रॉड भी हो सकते है। इस स्थिति में अगर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं, तो आपकी बैंक से जुड़ी निजी जानकारी उनके पास चली जाती है। इसलिए ध्यान रखें कि, पब्लिक वाईफाई से कभी भी अपने ट्रांजेक्शन ना करें।

गूगल क्रोम पर भूलकर भी न करें ये गलतियां,हो सकते हैं हैकिंग के शिकार, एंटीवायरस भी नही करेगा काम।

इंटरनेट के बहुत से फायदे हैं तो नुकसान भी हैं। ऐसे में इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां रखना जरूरी होता है। इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए बहुत से लोग गूगल क्रोम ब्राउजर का उपयोग करते हैं।

अक्सर लोग गूगल क्रोम पर बार-बार लॉग-इन करने से बचने के लिए जीमेल सहित सर्विस के लॉगइन आईडी और पासवर्ड को सेव कर देते हैं। बता दें कि ऐसा करना यूजर को भारी पड़ सकता है। ऐसे में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते वक्त भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए नहीं तो हैकिंग का शिकार हो सकते हैं।

हो सकते हैं हैकिंग का शिकार


हाल ही में सिक्योरिटी एक्सपर्ट कंपनी AhnLab ने एक रिपोर्अ में इस बात का खुलासा किया है कि एक वायरस गूगल क्रोम से आपके लॉगइन आईडी और पासवर्ड चुरा सकता है। दरअसल सिक्योरिटी फर्म ने रेडलाइन स्टीलर नाम के एक मैलवेयर की पहचान की है। यह मैलवेयर गूगल क्रोम में सेव लॉगईन आईडी और पासवर्ड चुराने का काम करता है। ऐसे में हैकर्स इस मैलवेयर के जरिए आपकी पर्सनल डिटेल हासिल कर सकते हैं। साथ ही बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते हैं।

एंटीवायरस भी नहीं करेगा काम

रिपोर्ट के अनुसार, यह मैलवेयर काफी खतरनाक है। यहां तक की इस मैलवेयर पर एंटीवायरस का भी असर नहीं होता है। बताया जा रहा है कि यह मैलवेयर कंपनी के वीपीएन तक पहुंचकर लॉग-इन और पासवर्ड चोरी करने में माहिर है। ऐसे में यूजर्स से गूगल क्रोम में अपना लॉग-इन आईडी पासवर्ड सेव ना सेव करने की सलाह दी गई है। इस मैलवेयर पर एंटीवायरस का असर नहीं होता है।

एंटीवायरस क्या है जाने विस्तार में।

ऐसे बचें



इस मैलवेयर से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। भूलकर भी गूगल क्रोम ब्राउजर पर कोई भी पासवर्ड ना सेव करें। इसके साथ ही अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें। हमेशा सिक्योर और ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करें। इसके अलावा मेल, मैसेज या व्हाट्सऐप पर आने वाले किसी अनजान लिंक को क्लिक न करें। पर्सनल डेटा और अन्य जरूरी फाइल को बिना प्रोटेक्शन के सेव करके न रखें।

कैसा होगा e-passport जिसे लॉन्च करने जा रही है TCS, क्या कागज के बदले चिप से होगा काम ।

देश के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर टीसीएस (TCS) को पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (PSP) का दूसरा फेज शुरू करने की अनुमति मिल गई है.

ई-गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत भारत के लाखों लोगों का पासपोर्ट बनाया जाएगा. इसमें टाटा की कंपनी टीसीएस सबसे नई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगी. टीसीएस इस बार ई-पासपोर्ट (e-passport) भी शुरू करने जा रही है जिसका इंतजार कई वर्षों से है.

टीसीएस ने ई-पासपोर्ट के बारे में कहा है, इसकी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी हम लेकर आ रहे हैं, लेकिन पासपोर्ट पास करना या छापने का काम केंद्र सरकार ही करेगी. लोगों के ऐसे सवाल हैं कि क्या ई-पासपोर्ट पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक होगा या उसका रूप कैसा होगा. इस बारे में टीसीएस ने साफ कर दिया है कि e-passport पूरी तरह से पेपर-फ्री नहीं होगा और उसमें कुछ कागज भी होंगे. कागज की जरूरत इसलिए होगी क्योंकि वीजा स्टांपिंग का काम अभी चल रहा है जो कागज पर ही हो सकेगा. कंपनी का कहना है कि बाद में ऑटोमेशन के जरिये कागज की जरूरत को खत्म किया जा सकता है.

https://vinkal.design.blog/2021/12/12/%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87

पासपोर्ट में लगी होगी चिप

पासपोर्ट के जैकेट (ऊपरी पन्ना) में एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होगी जिसमें सुरक्षा से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज होगी. दुनिया के कई देशों में ई-पासपोर्ट है और कई देश इस पर काम भी कर रहे हैं. लेकिन भारत का ई-पासपोर्ट बाकी देशों से बिल्कुल अलग होगा. बस कुछ महीनों की बात है और भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जहां ई-पासपोर्ट का चलन है. टीसीएस ने देश में पहले फेज का पासपोर्ट कार्यक्रम भी चलाया है जिसमें 8.6 करोड़ से अधिक लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया. भविष्य में भारत के लोग दुनिया के अलग-अलग हिस्से में यात्रा करेंगे और इससे पासपोर्ट बनाने का काम और तेज होगा.

जारी करने का काम सरकार का

पासपोर्ट छापने और जारी करने के अलावा इससे जुड़े सभी काम टीसीएस ही देखेगा. इसके लिए तीसरा डेटा सेंटर तैयार किया जा रहा है जिसमें लोगों की जरूरी जानकारी स्टोर की जाएगी. पहले फेज में दो डेटा सेंटर बनाए गए थे. इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी सैकड़ों टेक्नोलॉजी वर्कर की भर्ती करेगी. इसके साथ ही पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए फ्रंट ऑफिस स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी. ई-पासपोर्ट में बायोमेट्रिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एडवांस डाटा एनालिटिक्स, चैटबोट, ऑटो रेस्पोंस, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और क्लाउड का इस्तेमाल किया जाएगा. लोगों का जैसा उपयोग और अनुभव होगा, उस हिसाब से ई-पासपोर्ट में सुविधाएं जोड़ी जाएंगी.

फिंगरप्रिंट और आईरिस का इस्तेमाल

पासपोर्ट में फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल पहले से होता है. फिंगरप्रिंट भी बायोमेट्रिक का हिस्सा है. इसलिए ई-पासपोर्ट में फिंगरप्रिंट तो रहेगा ही, इसके अलावा भी कई तरह की सुविधाएं जोड़ी जाएंगी. व्यक्ति की पहचान के लिए फिंगरप्रिंट के अलावा आईरिस और अल्गोरिदम का उपयोग होगा. आईरिस का प्रयोग वैसे ही होगा जैसा आधार आदि में किया जाता है. आईरिस से भी व्यक्ति की पहचान होती है और इससे फर्जीवाडे को रोकने में मदद मिलेगी. ई-पासपोर्ट में आईरिस की सुविधा भी बढ़ने जा रही है.

इंटरनेट पर 20 सबसे उपयोगी वेबसाइटें……

यहां इंटरनेट पर सबसे उपयोगी वेबसाइटें हैं जो आपको स्मार्ट बनाएंगी, उत्पादकता बढ़ाएंगी और नए कौशल सीखने में आपकी मदद करेंगी। ये अविश्वसनीय रूप से उपयोगी वेबसाइटें कम से कम एक समस्या को वास्तव में अच्छी तरह हल करती हैं। और उन सभी के पास अच्छे यूआरएल हैं जिन्हें याद रखना आसान है और इस प्रकार आपको Google की यात्रा की बचत होती है।

सबसे उपयोगी वेबसाइट और वेब ऐप्स

  1. आर्काइव .is – एक वेब पेज का एक स्थायी स्नैपशॉट लें जो हमेशा के लिए मौजूद रहेगा, भले ही मूल पेज चला गया हो।
  2. autodraw.com — फ्रीहैंड डूडल बनाएं और उन्हें मशीन लर्निंग द्वारा संचालित खूबसूरत ड्रॉइंग में जादुई रूप से बदलते हुए देखें।
  3. Fast.com — अपने इंटरनेट कनेक्शन की वर्तमान गति की जाँच करें।
  4. स्लाइड्स डॉट कॉम — पिक्सेल-परफेक्ट स्लाइड डेक बनाएं और अपनी प्रस्तुतियों को कहीं से भी किसी भी आकार के दर्शकों के लिए प्रसारित करें।
  5. Screenshot.guru —  मोबाइल और डेस्कटॉप पर वेब पेजों के उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले स्क्रीनशॉट लें ।
  6. dictation.io  – आपके ब्राउज़र में ही सटीक और त्वरित आवाज पहचान।
  7. रिवर्स.फोटोस – एक छवि अपलोड करें और वेब पर समान चित्र खोजें।
  8. copychar.cc  – विशेष वर्णों और इमोजी को कॉपी करें जो आपके कीबोर्ड पर नहीं हैं।
  9. codeacademy.com  –  ऑनलाइन कोडिंग सीखने के लिए सबसे अच्छी जगह ।
  10. noisli.com — परिवेशी शोर आपको फ़ोकस सुधारने और उत्पादकता बढ़ाने में मदद करता है।
  11. iconfinder.com  – सभी प्रकार की परियोजनाओं के लिए लाखों आइकन। icon8.com और flaticon.com भी आजमाएं ।
  12. jotti.org  – वायरस के लिए किसी भी संदिग्ध फाइल या ईमेल अटैचमेंट को स्कैन करें।
  13. wolframalpha.com  – बिना खोजे सीधे उत्तर प्राप्त करता है – अधिक वुल्फराम युक्तियाँ देखें ।
  14. Earth.google.com  – अपने ब्राउज़र के आराम से सुंदर शहरों, स्थलों का पता लगाएं और 3D में दुनिया की परिक्रमा करें।
  15. unsplash.com  – छवियों को  बिल्कुल मुफ्त डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी जगह ।
  16. videos.pexels.com — मुफ्त एचडी वीडियो की एक ऑनलाइन लाइब्रेरी जिसका आप हर जगह उपयोग कर सकते हैं। vidio.net भी देखें ।
  17. invideo.io — Instagram, Facebook और YouTube के लिए प्रभावशाली वीडियो और ब्रांडेड कहानियां बनाएं । animoto.com  और bitable.com भी देखें ।

यह भी देखें: सर्वश्रेष्ठ Google Chrome ऐप्स

  1. हरटाइमज़ोन.कॉम  – विश्व समय क्षेत्रों का एक कम भ्रमित करने वाला दृश्य ।
  2. e.ggtimer.com  – आपकी दैनिक आवश्यकताओं के लिए एक सरल ऑनलाइन टाइमर।
  3. random.org  – रैंडम नंबर चुनें, सिक्के फ्लिप करें, और बहुत कुछ।