Tag Archives: #upboard #paperleaked #Vinkal041#Vinkalprajapati

PAPER LEAKED; बोर्ड का पेपर हुआ रद्द। जानें पूरी वजह …..

जैसा की आप सब जानते हैं अभी UP बोर्ड का एग्जाम चल रहा है तो आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 का अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र बुधवार को लीक हुआ । जिसका परिणाम यह हुआ 316 ED और 316 EI सीरीज का प्रश्न पत्र से बुधवार को 24 सीटों में द्वितीय पाली में होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि जो भी धोखाधड़ी हुई है जिनसे भी हुई है उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स ने जांच शुरू कर दी है प्रश्न पत्र लीक मामले में प्रथम दृष्टया दोषी बालिका के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र को निलंबित किया है मामले में दोषी आरोपितों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बोर्ड परीक्षा बुधवार को द्वितीय पाली में 12वीं की परीक्षा अंग्रेजी की होने के लिए प्रस्तावित की गई थी बलिया में 316 ED और 316 EI सीरीज का प्रश्न पत्र लीक होने का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने से शिक्षा विभाग और शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया और इन दो सीरीज के प्रश्न पत्र से 24 जिलों में परीक्षा होनी थी माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के निर्देश पर शासन के 24 जिलों में द्वितीय पाली में होने वाली अंग्रेजी विषय की परीक्षा को निरस्त कर दिया है शासन ने 13 अप्रैल को पहली पाली में सुबह 8 बजे से लेकर 11:15 तक पुनः परीक्षा कराने का निर्णय किया है

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने हुए इस धोखाधड़ी को निपटाने के लिए एसटीएफ जांच के निर्देश दिए निर्देश पर एसटीएफटी टीम मामले की जांच के लिए वाराणसी से बलिया पहुंच गई बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र को प्रथम दृष्टया लापरवाही का दोषी मानते हुए निलंबित किया।

8 लाख से अधिक अभ्यर्थियों की परीक्षा हुई निरस्त

अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि इन 24 जिलों में परीक्षा नही हुई है वह इंटरमीडिएट में करीब आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी

जाने किन 24 जिलों में हुई परीक्षा रद्द।

  1. Baliya
  2. Gorakhpur
  3. Unnao
  4. Jalaun
  5. Mahoba
  6. Ambedkar Nagar
  7. Shahjahanpur
  8. Varanasi
  9. Mainpuri
  10. chitrkut
  11. Mathura
  12. Aligarh
  13. Ghaziabad
  14. Pratapgarh
  15. Shamli
  16. Gonda
  17. Azamgarh
  18. Agra
  19. Lalitpur
  20. Yeta
  21. Bagpat
  22. badayun
  23. Sitapur
  24. Kanpur dehat