Tag Archives: vinkal041 vinkalprajapati popular website amazing webpage

खुशखबरी इंडिया में बहुत जल्द वापस आ सकता है टिक टॉक नए नाम से लांच करने की है तैयारी जिसका नाम है डाइट डांस

By vinkal prajapati :- जैसा की आप सभी को पता है कि टिक टॉक इंडिया में बैन हो चुका है और अब इसी टिक टॉक को नए नाम के जरिए अब इंडिया में फिर से लाया जा रहा है तो आज का हमारा आर्टिकल कुछ इसी प्रकार के सब्जेक्ट पर है आज हम आपको बताएंगे टिक टॉक का नया नाम क्या है टिक टॉक का जो नया नाम इस बार इंडिया में आ रहा है उसका नाम है बाइक डांस।

बाइट डांस भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश करने के नए तरीके का विचार बना रहा है। जिस कंपनी के पास टिक टॉक जैसे एप्लीकेशंस के प्लेटफार्म हैं उसे कुछ साल पहले ही हमारे देश से बाहर कर दिया गया था । एक रिपोर्ट के अनुसार बाय डांस भारत में ऐसे लोगों की तलाश कर रहा है जो कंपनी को बाजार में फिर से लांच करने के लिए कह रहे थे और वह उसकी मदद करेंगे इसके विकास के लिए पुराने और नए दोनों तरह के कर्मचारियों को फिर से काम पर रखने में मदद कर सके ।।

क्यों किया गया था टिक टॉक बैन इंडिया में

जैसा कि आप सब जानते हैं कि टिक टॉक पर बहुत से भारतीय लोग थे जो उस पर वीडियो बना रहे थे और अपना सारा का सारा डाटा दे रहे थे इससे इंडिया के सभी लोग टिक टॉक पर जुड़ रहे थे और सभी लोग अपने डाटा दे रहे थे टिक टॉक को बैन करने की सबसे बड़ी वजह थी कि वह हमारे देश का डाटा किसी दूसरे देश में पहुंचा था जैसे कि जहां तक आशा थी कि चीन में इस डाटा को पहुंचाया जा रहा था तो यह बात जैसे ही भारत सरकार को पता चली उन्होंने तुरंत ही है इस ऐप पर बैन लगा दिया इस ऐप पर बैन 2020 में लगाया गया पिता का 2 साल से अधिक के अंतराल के बाद आज बाजार में अपनी वापसी करना चाहता है।

अभी नाम को बदलकर कर सकता है भारत में एंट्री

टिक टॉक जो कि भारत में बंद हो चुका है तो वह अब भारत में तो नहीं आएगा पर उसका नाम वाइट डांस क्राफ्ट टंकी रंजीत का पालन कर सकता है जो पब जी मोबाइल को देश में वापस लाने में कामयाब रहा जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पब जी मोबाइल भी भारत में बैन हो चुका था लेकिन इसमें कुछ टेक्नोलॉजी की वजह से या इंडिया में फिर से आ चुका है तो उसी का यूज करके टिक टॉक भी इंडिया में आना चाहता है तुझे सेटिंग पब्जी बंद हुआ तो उसका नाम पब्जी था तो इंडिया में आने के बाद उसका नाम चेंज किया गया जिसका नाम रखा गया बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया तो उसी तरह से टिक टॉक का भी नाम चेंज करके बाइट डांस रख दिया जाएगा

Android vs i phone पुराने i phone को भी मिल रहा अपडेट, एंड्रॉयड यूजर्स के नसीब में बस इंतजार

स्मार्टफोन बाजार में दो ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन्स ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। इनमें से एक है iOS और दूसरा है Android। iOS वाले प्रोडक्ट तो साल में एक बार लॉन्च होते हैं लेकिन Android वाले फोन्स तो डेली ही लॉन्च होते रहते हैं।

जहां बात अपडेट देने की आती है तो इसमें एप्पल को अब तक कोई हरा नहीं पाया है। समय-समय पर एप्पल आईफोन पर अपडेट देती रहती हैं, वहीं एंड्रॉयड यूजर्स अपडेट का इंतजार करते ही रह जाते हैं।

आपको बता दें कि एप्पल ने 72% आईफोन्स तक iOS 15 का अपडेट पहुंचा दिया है। अब iOS 14 महज 25 फीसदी फोन्स में ही रह गया है और सिर्फ 2% आइफोन्स इससे पुराने वर्जन पर काम कर रहे हैं। एप्पल कंपनी चार से पांच साल पुराने 63% आईफोन्स पर भी iOS 15 का अपडेट पहुंचा चुकी है।

एंड्रॉयड को क्यों नहीं मिल रहा अपडेट


गूगल एंड्रॉयड के लेटैस्ट वर्जन पर काम करने वाले फोन्स के लिए अपडेट जारी नहीं करती है। पुछले साल नवंबर में गूगल ने Android 12 जारी किया था और अब भी 26.5% एंड्रॉयड फोन्स एंड्रॉयड 10 पर काम कर रहे हैं जिसे कि वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था। Android 11 वाले फोन्स की संख्या भी महज 24.2% ही है। फिलहाल एंड्रॉयड 12 के यूजर्स कितने हैं यह अभी एक राज है, हालांकि कुछ कंपनियों ने अपने फोन्स के लिए Android 12 का अपडेट देना शुरू कर दिया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि अभी भी 18.2% फोन्सAndroid 9 Pie पर काम कर रहे हैं और 13.7% फोन में अभी भी Android 8 Oreo है।

इन आंकड़ों से यह पता चल जाता है कि एंड्रॉयड फोन के मुकाबले आईफोन पर भरोसा लोग क्यों करते हैं। एप्पल पांच साल पुराने फोन को भी अपडेट दे रही है, लेकिन एंड्रॉयड फोन अभी भी 3 से 4 साल पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन पर काम कर रहे है।

गूगल क्रोम पर भूलकर भी न करें ये गलतियां,हो सकते हैं हैकिंग के शिकार, एंटीवायरस भी नही करेगा काम।

इंटरनेट के बहुत से फायदे हैं तो नुकसान भी हैं। ऐसे में इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां रखना जरूरी होता है। इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए बहुत से लोग गूगल क्रोम ब्राउजर का उपयोग करते हैं।

अक्सर लोग गूगल क्रोम पर बार-बार लॉग-इन करने से बचने के लिए जीमेल सहित सर्विस के लॉगइन आईडी और पासवर्ड को सेव कर देते हैं। बता दें कि ऐसा करना यूजर को भारी पड़ सकता है। ऐसे में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते वक्त भूलकर भी कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए नहीं तो हैकिंग का शिकार हो सकते हैं।

हो सकते हैं हैकिंग का शिकार


हाल ही में सिक्योरिटी एक्सपर्ट कंपनी AhnLab ने एक रिपोर्अ में इस बात का खुलासा किया है कि एक वायरस गूगल क्रोम से आपके लॉगइन आईडी और पासवर्ड चुरा सकता है। दरअसल सिक्योरिटी फर्म ने रेडलाइन स्टीलर नाम के एक मैलवेयर की पहचान की है। यह मैलवेयर गूगल क्रोम में सेव लॉगईन आईडी और पासवर्ड चुराने का काम करता है। ऐसे में हैकर्स इस मैलवेयर के जरिए आपकी पर्सनल डिटेल हासिल कर सकते हैं। साथ ही बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटनाओं को भी अंजाम देते हैं।

एंटीवायरस भी नहीं करेगा काम

रिपोर्ट के अनुसार, यह मैलवेयर काफी खतरनाक है। यहां तक की इस मैलवेयर पर एंटीवायरस का भी असर नहीं होता है। बताया जा रहा है कि यह मैलवेयर कंपनी के वीपीएन तक पहुंचकर लॉग-इन और पासवर्ड चोरी करने में माहिर है। ऐसे में यूजर्स से गूगल क्रोम में अपना लॉग-इन आईडी पासवर्ड सेव ना सेव करने की सलाह दी गई है। इस मैलवेयर पर एंटीवायरस का असर नहीं होता है।

एंटीवायरस क्या है जाने विस्तार में।

ऐसे बचें



इस मैलवेयर से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। भूलकर भी गूगल क्रोम ब्राउजर पर कोई भी पासवर्ड ना सेव करें। इसके साथ ही अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें। हमेशा सिक्योर और ऑफिशियल वेबसाइट का इस्तेमाल करें। इसके अलावा मेल, मैसेज या व्हाट्सऐप पर आने वाले किसी अनजान लिंक को क्लिक न करें। पर्सनल डेटा और अन्य जरूरी फाइल को बिना प्रोटेक्शन के सेव करके न रखें।

कैसा होगा e-passport जिसे लॉन्च करने जा रही है TCS, क्या कागज के बदले चिप से होगा काम ।

देश के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर टीसीएस (TCS) को पासपोर्ट सेवा प्रोग्राम (PSP) का दूसरा फेज शुरू करने की अनुमति मिल गई है.

ई-गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत भारत के लाखों लोगों का पासपोर्ट बनाया जाएगा. इसमें टाटा की कंपनी टीसीएस सबसे नई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगी. टीसीएस इस बार ई-पासपोर्ट (e-passport) भी शुरू करने जा रही है जिसका इंतजार कई वर्षों से है.

टीसीएस ने ई-पासपोर्ट के बारे में कहा है, इसकी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी हम लेकर आ रहे हैं, लेकिन पासपोर्ट पास करना या छापने का काम केंद्र सरकार ही करेगी. लोगों के ऐसे सवाल हैं कि क्या ई-पासपोर्ट पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक होगा या उसका रूप कैसा होगा. इस बारे में टीसीएस ने साफ कर दिया है कि e-passport पूरी तरह से पेपर-फ्री नहीं होगा और उसमें कुछ कागज भी होंगे. कागज की जरूरत इसलिए होगी क्योंकि वीजा स्टांपिंग का काम अभी चल रहा है जो कागज पर ही हो सकेगा. कंपनी का कहना है कि बाद में ऑटोमेशन के जरिये कागज की जरूरत को खत्म किया जा सकता है.

https://vinkal.design.blog/2021/12/12/%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87

पासपोर्ट में लगी होगी चिप

पासपोर्ट के जैकेट (ऊपरी पन्ना) में एक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगी होगी जिसमें सुरक्षा से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज होगी. दुनिया के कई देशों में ई-पासपोर्ट है और कई देश इस पर काम भी कर रहे हैं. लेकिन भारत का ई-पासपोर्ट बाकी देशों से बिल्कुल अलग होगा. बस कुछ महीनों की बात है और भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जहां ई-पासपोर्ट का चलन है. टीसीएस ने देश में पहले फेज का पासपोर्ट कार्यक्रम भी चलाया है जिसमें 8.6 करोड़ से अधिक लोगों को पासपोर्ट जारी किया गया. भविष्य में भारत के लोग दुनिया के अलग-अलग हिस्से में यात्रा करेंगे और इससे पासपोर्ट बनाने का काम और तेज होगा.

जारी करने का काम सरकार का

पासपोर्ट छापने और जारी करने के अलावा इससे जुड़े सभी काम टीसीएस ही देखेगा. इसके लिए तीसरा डेटा सेंटर तैयार किया जा रहा है जिसमें लोगों की जरूरी जानकारी स्टोर की जाएगी. पहले फेज में दो डेटा सेंटर बनाए गए थे. इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी सैकड़ों टेक्नोलॉजी वर्कर की भर्ती करेगी. इसके साथ ही पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए फ्रंट ऑफिस स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी. ई-पासपोर्ट में बायोमेट्रिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एडवांस डाटा एनालिटिक्स, चैटबोट, ऑटो रेस्पोंस, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और क्लाउड का इस्तेमाल किया जाएगा. लोगों का जैसा उपयोग और अनुभव होगा, उस हिसाब से ई-पासपोर्ट में सुविधाएं जोड़ी जाएंगी.

फिंगरप्रिंट और आईरिस का इस्तेमाल

पासपोर्ट में फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल पहले से होता है. फिंगरप्रिंट भी बायोमेट्रिक का हिस्सा है. इसलिए ई-पासपोर्ट में फिंगरप्रिंट तो रहेगा ही, इसके अलावा भी कई तरह की सुविधाएं जोड़ी जाएंगी. व्यक्ति की पहचान के लिए फिंगरप्रिंट के अलावा आईरिस और अल्गोरिदम का उपयोग होगा. आईरिस का प्रयोग वैसे ही होगा जैसा आधार आदि में किया जाता है. आईरिस से भी व्यक्ति की पहचान होती है और इससे फर्जीवाडे को रोकने में मदद मिलेगी. ई-पासपोर्ट में आईरिस की सुविधा भी बढ़ने जा रही है.

Up. में एक लाख विद्यार्थियों को मिलेगा टैबलेट और स्मार्टफोन,सीएम योगी करेंगे योजना का आगाज..

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की योजना का आगाज किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर 12 बजे राजधानी के इकाना स्टेडियम में एक लाख विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री डीजी शक्ति पोर्टल और डीजी शक्ति अध्ययन एप भी लांच करेंगे। विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण की योजना के साथ ही सरकार भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 में किया गया सबसे बड़ा वादा भी पूरा करेगी।

Android phone tips & tricks :- क्या आपका भी फोन स्लो चल रहा है। ये सेटिंग करने के बाद नए जैसा चलने लगेगा

आईटी और इलेक्ट्रानिक्स विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने बताया कि यह योजना से युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने की दिशा में बड़ी पहल है। स्मार्टफोन और टैबलेट में न सिर्फ पढ़ाई के लिए ऑनलाइन पाठ्यसामग्री मिलेगी बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारियां भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डीजी शक्ति अध्ययन एप इंस्टाल है। एप के जरिये संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराएंगे। शासन की ओर से बूट लोगो और वाल पेपर के माध्यम से रोजगार परक योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।

इंफोसिस उपलब्ध क राएगी 3900 प्रोग्राम
योजना की नोडल एजेंसी यूपीडेस्को के एमडी कुमार विनीत ने बताया कि सरकार की ओर से आईटी कंपनी इंफोसिस से अनुबंध किया जा रहा है। इससे इंफोसिस के शिक्षा और रोजगार से जुड़े 3900 प्रोग्राम निशुल्क युवाओं को उपलब्ध होंगे। स्मार्ट फोन और टैबलेट में युवाओं को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिए बेहतरीन पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इससे वह वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

जिलों में भी वितरित किए जाएंगे स्मार्ट फोन और टैबलेट
कुमार विनीत ने बताया कि स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण के लिए शनिवार को लखनऊ में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे प्रदेश भर के युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को होने वाले समारोह में हर जिले से दो-दो सौ विद्यार्थियों को भी टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित किए जाएंगे।

25 दिसंबर के बाद फिर शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
जिन युवाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। 25 दिसंबर के बाद उनका डीजी शक्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।

Reliance Jio new prepaid plans start today. See new rates, validity

Jio peechhe ku rahega bhai 😂😂😂

Reliance Jio new prepaid plans start today. Photo: Ramesh Pathania/Mint
Reliance Jio new prepaid plans start today. Photo: Ramesh Pathania/Mint
1 min read . 09:08 AM IST
Edited By Livemint

Reliance Jio new prepaid tariff plans start today, and if you wonder it would be any different from Bharati Airtel or Vodafone Idea pepaid packs then you must read this story. The Mukesh Ambani-owned telecom company has decided to increase the prepaid plans rate starting December 1, 2021. It came after two of its competitors, Airtel and Vodafone Idea did so to generate more revenue. The entire prepaid rates have been revised by nearly 20 per cent.


The already burdened subscribers have to pay more now on every recharge, whether monthly, or top ups. So be prepared and understand the changes before proceeding any further.

All the existing packs from the 28 days to 365 days have been revised along with the top up recharges. The ₹75 pack valid for 28 days moves to ₹91.


The commonly used recharge of ₹199 will now be levied at ₹239 having 1.5GB data each day for a period of 28 days. The 2GB data/day for 28 days pack moves to ₹299.

The 56 days pack of ₹399 has been hiked to ₹479 with 1.5GB data/day. Similarly, the 2GB data/day pack for the same period will be charged at ₹533 from the current ₹444.

Please follow me on instagram 😊
Vinkal041

इंटरनेट पर 20 सबसे उपयोगी वेबसाइटें……

यहां इंटरनेट पर सबसे उपयोगी वेबसाइटें हैं जो आपको स्मार्ट बनाएंगी, उत्पादकता बढ़ाएंगी और नए कौशल सीखने में आपकी मदद करेंगी। ये अविश्वसनीय रूप से उपयोगी वेबसाइटें कम से कम एक समस्या को वास्तव में अच्छी तरह हल करती हैं। और उन सभी के पास अच्छे यूआरएल हैं जिन्हें याद रखना आसान है और इस प्रकार आपको Google की यात्रा की बचत होती है।

सबसे उपयोगी वेबसाइट और वेब ऐप्स

  1. आर्काइव .is – एक वेब पेज का एक स्थायी स्नैपशॉट लें जो हमेशा के लिए मौजूद रहेगा, भले ही मूल पेज चला गया हो।
  2. autodraw.com — फ्रीहैंड डूडल बनाएं और उन्हें मशीन लर्निंग द्वारा संचालित खूबसूरत ड्रॉइंग में जादुई रूप से बदलते हुए देखें।
  3. Fast.com — अपने इंटरनेट कनेक्शन की वर्तमान गति की जाँच करें।
  4. स्लाइड्स डॉट कॉम — पिक्सेल-परफेक्ट स्लाइड डेक बनाएं और अपनी प्रस्तुतियों को कहीं से भी किसी भी आकार के दर्शकों के लिए प्रसारित करें।
  5. Screenshot.guru —  मोबाइल और डेस्कटॉप पर वेब पेजों के उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले स्क्रीनशॉट लें ।
  6. dictation.io  – आपके ब्राउज़र में ही सटीक और त्वरित आवाज पहचान।
  7. रिवर्स.फोटोस – एक छवि अपलोड करें और वेब पर समान चित्र खोजें।
  8. copychar.cc  – विशेष वर्णों और इमोजी को कॉपी करें जो आपके कीबोर्ड पर नहीं हैं।
  9. codeacademy.com  –  ऑनलाइन कोडिंग सीखने के लिए सबसे अच्छी जगह ।
  10. noisli.com — परिवेशी शोर आपको फ़ोकस सुधारने और उत्पादकता बढ़ाने में मदद करता है।
  11. iconfinder.com  – सभी प्रकार की परियोजनाओं के लिए लाखों आइकन। icon8.com और flaticon.com भी आजमाएं ।
  12. jotti.org  – वायरस के लिए किसी भी संदिग्ध फाइल या ईमेल अटैचमेंट को स्कैन करें।
  13. wolframalpha.com  – बिना खोजे सीधे उत्तर प्राप्त करता है – अधिक वुल्फराम युक्तियाँ देखें ।
  14. Earth.google.com  – अपने ब्राउज़र के आराम से सुंदर शहरों, स्थलों का पता लगाएं और 3D में दुनिया की परिक्रमा करें।
  15. unsplash.com  – छवियों को  बिल्कुल मुफ्त डाउनलोड करने के लिए सबसे अच्छी जगह ।
  16. videos.pexels.com — मुफ्त एचडी वीडियो की एक ऑनलाइन लाइब्रेरी जिसका आप हर जगह उपयोग कर सकते हैं। vidio.net भी देखें ।
  17. invideo.io — Instagram, Facebook और YouTube के लिए प्रभावशाली वीडियो और ब्रांडेड कहानियां बनाएं । animoto.com  और bitable.com भी देखें ।

यह भी देखें: सर्वश्रेष्ठ Google Chrome ऐप्स

  1. हरटाइमज़ोन.कॉम  – विश्व समय क्षेत्रों का एक कम भ्रमित करने वाला दृश्य ।
  2. e.ggtimer.com  – आपकी दैनिक आवश्यकताओं के लिए एक सरल ऑनलाइन टाइमर।
  3. random.org  – रैंडम नंबर चुनें, सिक्के फ्लिप करें, और बहुत कुछ।